जानें क्या है बालों में तेल लगाने का सही टाइम और तरीका, दिखेगा फायेदा

बालों को मजबूत बनाने के लिए उनकी ऑयलिंग करना बहुत जरूरी होता है लेकिन कई लोग जाने-अनजाने में ऑयलिंग करते वक्‍त कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे उनके बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में सही तरीके से तेल मालिश करना जरूरी होता है. हेयर फॉल होने से बाल कमजोर होने लगते हैं और लोग ऑयलिंग करना छोड़ देते हैं. ऑयलिंग करते वक्‍त थोड़े बहुत बाल झड़ना एक आम बात है. इस दौरान वो बाल टूटते हैं जो कमजोर होते हैं. मगर ऑयलिंग करने से मजबूत बालों पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन अगर तेल लगाते समय बहुत ज्‍यादा बाल झड़ें तो समझ जाएं कि आप कुछ गलतियां कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं बालों में तेल लगाने का सही टाइम और तरीका.


ऑयलिंग से पहले बालों में जरूर करें कंघी


बालों में डायरेक्‍ट तेल नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से उलझे हुए बाल तेल लगाने पर और भी ज्‍यादा टूटने लगते हैं. ऑयलिंग करने से पहले हमेशा अपने बालों को कंघी से अच्छी तरह से सुलझा लें. इससे बालों में अच्‍छी तरह से तेल पहुंचेगा और ऑयलिंग का फायदा भी मिलेगा.


उंगलियों की मदद से न लगाएं तेल



उंगलियों से बालों में तेल लगाने पर बालों को अच्‍छी तरह से न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है. तेल लगाने से पहले उसे हल्‍का सा गर्म करें और फिर रूई की मदद से उसे लगाएं. इससे बालों की जड़ों तक तेल अच्‍छी तरह से पहुंचेगा. ऐसा करने से स्‍काल्‍प की ड्राईनेस भी दूर होती है और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है.


जरूरत से ज्‍यादा तेल न लगाएं


कई लोग सोचते हैं कि बालों में जितना ज्‍यादा तेल लगाएंगे बाल उतने ही मजबूत बनेंगे लेकिन बालों को ज्‍यादा तेल की जरूरत नहीं होती. बालों में ज्‍यादा ऑयलिंग करने से पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे एक समय के बाद उनकी ग्रोथ थम जाती है. बालों में सप्ताह में केवल दो बार ही तेल लगाएं.


बालों को न बांधें टाइट


 


बालों को ऑयलिंग करने के बाद टाइट न बांधें. ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर होकर टूटने लगती हैं. ऑयलिंग करने के बाद बालों को लूज बांधें या फिर ब्रेड बना लें.


तेल लगाने का चुनें सही समयऑयलिंग करने के बाद बालों को तुरंत न धोएं. इससे उन पर असर नहीं दिखेगा. बालों में हमेशा रात को ही ऑयलिंग करनी चाहिए जिससे उन्‍हें ठीक तरह से पूरा न्‍यूट्रिशन मिले. वहीं, अगर आप सुबह तेल लगा रहे हैं तो बाल धोने से 2-3 घंटे पहले ही लगा लें.